अटरू तहसील बारां जिले के रहने वाले लवेश गुर्जर ने 5 जुलाई के दिन अपने Instagram account leavehcomic पर विवादात्मक वीडियो पोस्ट की जो कि अटरू बारां विधानसभा के मौजूदा हालातों पर बताई जा रही है। इस वीडियो के माध्यम से लवेश गुर्जर का कहना है कि यह अटरू बारां विधानसभा के मौजूदा हालातों पर है। इस वीडियो में Lavesh Gurjar ने नेता जी और जनता को दर्शाया है। यह वीडियो बारां शहर में शूट की गई है।
लवेश गुर्जर द्वारा अपने Instagram Account पर पोस्ट की गई वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “पूरा बारां पिछले कई सालो से इस समस्या से परेशान हो रहा है सरकारे आती है और चली जाती है पर नेता लोग बस भ्रष्टाचार का काम करते है पार्टी कौनसी भी हो नेता जी का उद्देश्य बस सरकार को लूटना है मेरी राजस्थान के मुख्यमंत्री जी और मौजूदा विधायक साहब से हाथ जोड़कर निवेदन है जल्द इस समस्या का समाधान करे नहीं तो आप अपने पद से मुक्त होकर आराम से घर पर बैठे 🙏🏻”
लवेश गुर्जर का कहना है इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद उन्हें जनता का सपोर्ट भी मिल रहा है और कुछ धमकियां भी आई है। उनका कहना है कि उन्हें वीडियो डिलीट करने के लिए कॉल पर धमकियां आई है।
View this post on Instagram
आप Lavesh Gurjar द्वारा पोस्ट की गई विवादित वीडियो देख सकते हो। यह वीडियो लवेश गुर्जर की Laveshcomic Instagram Account पर अभी भी मौजूद है।
इस बारां समाचार पर पोस्ट की गई खबर के माध्यम से हम किसी को गलत वे सही नहीं बता रहे है। हमारा काम था Baran Samachar के माध्यम से जनता तक जानकारी पहुंचना वह हमने कर दिया। आपको इस लेख से कोई आपत्ति लगे तो Disclaimer Page पढ़ या हमसे संपर्क करे।
Leave a Reply