Baran News – गौण अनाज मंडी में 5828 कट्टियों की आवक, सरसों और धनिया के भाव उफान पर
[छीपाबड़ौद], 9 जुलाई
स्थानीय गौण अनाज मंडी में बुधवार को कृषि जिंसों की कुल 5828 कट्टियों की आवक दर्ज की गई, जिससे मंडी में खासी रौनक देखने को मिली। मौसम साफ रहने के चलते किसान समय पर माल लेकर पहुंचे, वहीं प्रमुख जिंसों के दामों में भी हलचल देखने को मिली।
व्यापारी सोनू जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मंडी में किसानों की अच्छी उपस्थिति रही। सबसे अधिक तेजी सरसों और धनिया के भाव में देखी गई, जबकि गेहूं और मक्का के भाव अपेक्षाकृत स्थिर बने रहे।
मंडी में प्रमुख जिंसों के भाव इस प्रकार रहे:
गेहूं: ₹2350 से ₹2560 प्रति क्विंटल
सोयाबीन: ₹3910 से ₹4295 प्रति क्विंटल
सरसों: ₹4790 से ₹6595 प्रति क्विंटल
चना: ₹4455 से ₹5335 प्रति क्विंटल
धनिया: ₹6555 से ₹7700 प्रति क्विंटल
मूंग: ₹6460 से ₹6955 प्रति क्विंटल
अलसी: ₹6620 से ₹6720 प्रति क्विंट
मक्का: ₹1800 से ₹2051 प्रति क्विंटल
धनिया और सरसों में आई तेजी ने किसानों को राहत दी है, जबकि व्यापारी वर्ग इसे मांग में बढ़ोतरी और माल की सीमित उपलब्धता से जोड़ रहा है।
व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में सरसों और धनिया के भावों में और उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है। मंडी प्रशासन भी कीमतों पर निगरानी बनाए हुए है ताकि व्यापार पारदर्शी ढंग से चलता रहे।
Leave a Reply