Baran News:- रींझा से फूलबड़ौदा मार्ग बना जानलेवा, गड्ढों में गुम हो रही सड़क – जिम्मेदार खामोश!
छीपाबड़ौद।
तहसील क्षेत्र के रींझा गांव से फूलबड़ौदा को जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग अब ‘सड़क’ कम और ‘खतरा’ ज्यादा बन गया है। जगह-जगह उधड़ी हुई डामर, गहरे गड्ढे और बारिश में कीचड़ से लथपथ यह रास्ता ग्रामीणों की रोजमर्रा की ज़िंदगी को मुसीबत बना रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग बाइक, साइकिल और अन्य वाहनों से आवागमन करते हैं, लेकिन टूटी सड़क और कीचड़ भरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते हैं। बरसात के मौसम में तो यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है, जहां न वाहन निकल पाते हैं, न ही लोग सुरक्षित चल पाते हैं।
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, ज्ञापन सौंपे और शिकायतें दर्ज करवाईं लेकिन परिणाम? केवल आश्वासन और उपेक्षा।
“क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है?”
यह सवाल आज हर उस ग्रामीण के मन में है जो इस मार्ग से होकर गुजरता है।
जनता की मांग:
1. जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए
2. जिम्मेदार अधिकारियों का दौरा कराया जाए
3. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से जवाबदेही तय की जाए
अब समय आ गया है कि इस सड़क को ‘विकास का रास्ता’ बनाया जाए, न कि ‘विनाश का कारण’।।
Leave a Reply