Baran News – तेज बारिश के बाद खुला ल्हासी बाँध का गेट, निचले इलाकों में अलर्ट जारी
छीपाबड़ौद। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते सोमवार शाम को खजुरिया स्थित ल्हासी बाँध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बाँध का एक गेट शाम 5:30 बजे 10 सेंटीमीटर तक खोल दिया। इसके चलते ल्हासी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका बढ़ गई है।
प्रशासन ने इन इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उपखंड प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने संयुक्त बयान में कहा है कि लोग नदी किनारे न जाएँ, अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। साथ ही, पशुधन एवं परिजनों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएँ।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और राहत एवं बचाव दलों को तैयार रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष सक्रिय किया गया है।
स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि जलभराव या किसी आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें और अनावश्यक खतरा मोल न लें।
Baran News – ल्हासी बाँध का गेट खुला: निचले इलाकों में बढ़ा खतरा, सतर्क रहने की अपील

Leave a Reply