Baran News – स्वामी विवेकानंद को नमन, ABVP स्थापना दिवस की पुकार
नगर संवाददाता, [कवाई]
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कवाई में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने राष्ट्र निर्माण और सामाजिक चेतना के अग्रदूत स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से हुआ। वक्ताओं ने विवेकानंद के विचारों को वर्तमान शिक्षा प्रणाली, युवाओं की भूमिका और सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए उनके संदेशों को आत्मसात करने की अपील की।
ABVP के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह संगठन वर्षों से राष्ट्रभक्ति, छात्र हित और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विचार गोष्ठियाँ और युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सेवा और नेतृत्व की भावना का संचार करना
था।