Baran News – स्वामी विवेकानंद को नमन, ABVP स्थापना दिवस की पुकार

Baran News – स्वामी विवेकानंद को नमन, ABVP स्थापना दिवस की पुकार

नगर संवाददाता, [कवाई]

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कवाई में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने राष्ट्र निर्माण और सामाजिक चेतना के अग्रदूत स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से हुआ। वक्ताओं ने विवेकानंद के विचारों को वर्तमान शिक्षा प्रणाली, युवाओं की भूमिका और सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए उनके संदेशों को आत्मसात करने की अपील की।

ABVP के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह संगठन वर्षों से राष्ट्रभक्ति, छात्र हित और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विचार गोष्ठियाँ और युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सेवा और नेतृत्व की भावना का संचार करना

था।

Baran News – 75 वर्षीय बुजुर्ग की ल्हासी बाध में संदिग्ध मौत, जांच जारी

Baran News – ल्हासी बाध में 75 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

ल्हासी (लाम्बा खेड़ा) – गांव लाम्बा खेड़ा स्थित ल्हासी बाध में बुधवार देर शाम एक 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव लाम्बा खेड़ा निवासी के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में शव के आसपास संघर्ष या चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत पैर फिसलने से डूबने के कारण हुई हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों ने शाम बाध के किनारे एक शव को तैरते हुए देखा, जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 75 वर्ष थी और वह रोजाना सुबह टहलने निकला करते थे। प्रारंभिक तौर पर यह मामला दुर्घटनावश डूबने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Baran News:- झनझनी का जलजमाव बना जंजाल, मंदिर मार्ग पर फिसल रहे सपने!

Baran News:- झनझनी में कीचड़ बना मुसीबत, मंदिर मार्ग पर फिसल रहे बच्चे और महिलाएं – समाधान को तरसते ग्रामीण

झनझनी (बारां)। ग्राम पंचायत झनझनी में बाबा रामदेव जी मंदिर के पास मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों का जनजीवन दूभर कर दिया है। बरसात के मौसम में यह मार्ग कीचड़ और गंदगी से लबालब भरा रहता है, जिससे आमतौर पर स्कूली बच्चों और महिलाओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय समाज सेवक ललित लोधा ने नाराजगी जताते हुए कहा, “गांव का यह मुख्य रास्ता लंबे समय से जर्जर है, लेकिन न तो पंचायत ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने कोई कदम उठाया।”

लोधा ने बताया कि गांव वाले कई बार स्थिति से अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक न कोई सफाई अभियान चलाया गया, न ही पक्का मार्ग बनाने की दिशा में कोई कार्य हुआ है। कीचड़ और गंदगी से उठती बदबू ने राहगीरों का निकलना दूभर कर दिया है।

सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों और बुजुर्गों को

यह मार्ग विद्यालय और मंदिर दोनों के लिए मुख्य संपर्क है। ऐसे में रोजाना सैकड़ों की संख्या में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इसी रास्ते से गुजरते हैं। कई बार बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।

ग्रामीणों की दो टूक मांग – जल्द हो स्थायी समाधान

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस मार्ग की सफाई करवाई जाए और स्थायी समाधान के तौर पर पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए, जिससे आने-जाने में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

क्या प्रशासन अब भी चुप रहेगा ?

झनझनी के लोग अब जवाब चाहते हैं – क्या प्रशासन सिर्फ शिकायतों की फाइलें उलट-पलटता रहेगा या फिर अब कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे

Baran News – काल्पा जागीर में मंदिर में सेंधमारी, भगवान हनुमान का मुकुट और आभूषण उड़ाए

काल्पा जागीर (जिला बारां):

क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर भगवान हनुमान की प्रतिमा पर चढ़ाए गए मुकुट और बहुमूल्य आभूषण चुरा लिए। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जब मंदिर प्रांगण में कोई मौजूद नहीं था।

सुबह मंदिर के पुजारी ने जब नियमित पूजा के लिए द्वार खोला, तो मंदिर के मुख्य गर्भगृह का ताला टूटा हुआ मिला और भगवान की मूर्ति से मुकुट व आभूषण गायब थे। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही सामने आई है। मंदिर में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे और न ही कोई रात्रिकालीन चौकीदार नियुक्त था। चोरी गए आभूषणों की अनुमानित कीमत लाखों में बताई जा रही है।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, इस घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश और दुःख देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगों और मंदिर समिति ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और मंदिरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।

Baran News:- “रींझा से फूलबड़ौदा: सड़क नहीं, हादसों की दावत”

Baran News:- रींझा से फूलबड़ौदा मार्ग बना जानलेवा, गड्ढों में गुम हो रही सड़क – जिम्मेदार खामोश!

छीपाबड़ौद।

तहसील क्षेत्र के रींझा गांव से फूलबड़ौदा को जोड़ने वाला मुख्य सड़क मार्ग अब ‘सड़क’ कम और ‘खतरा’ ज्यादा बन गया है। जगह-जगह उधड़ी हुई डामर, गहरे गड्ढे और बारिश में कीचड़ से लथपथ यह रास्ता ग्रामीणों की रोजमर्रा की ज़िंदगी को मुसीबत बना रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग बाइक, साइकिल और अन्य वाहनों से आवागमन करते हैं, लेकिन टूटी सड़क और कीचड़ भरे गड्ढों के कारण आए दिन हादसे होते हैं। बरसात के मौसम में तो यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है, जहां न वाहन निकल पाते हैं, न ही लोग सुरक्षित चल पाते हैं।

ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, ज्ञापन सौंपे और शिकायतें दर्ज करवाईं लेकिन परिणाम? केवल आश्वासन और उपेक्षा।

“क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है?”

यह सवाल आज हर उस ग्रामीण के मन में है जो इस मार्ग से होकर गुजरता है।

जनता की मांग:

1. जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए

2. जिम्मेदार अधिकारियों का दौरा कराया जाए

3. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से जवाबदेही तय की जाए

अब समय आ गया है कि इस सड़क को ‘विकास का रास्ता’ बनाया जाए, न कि ‘विनाश का कारण’।।

Baran News:- छीपाबड़ौद मंडी में सोयाबीन की झलक: आवक बढ़ी, भाव स्थिर

Baran News:- छीपाबड़ौद मंडी में सोयाबीन की अच्छी आवक, भाव रहे स्थिर

छीपाबड़ौद (8 जुलाई 2025)

स्थानीय गौण अनाज मंडी छीपाबड़ौद में मंगलवार को सोयाबीन की आवक ने किसानों और व्यापारियों दोनों को संतोष प्रदान किया। कुल 1416 कट्टों की आवक दर्ज की गई। मंडी में मौसम सामान्य बना रहा, जिससे व्यापार निर्बाध रूप से चलता रहा।

व्यापारी सोनू जैन ने जानकारी दी कि इस दौरान सोयाबीन के भाव ₹3770 से ₹4345 प्रति क्विंटल तक रहे। उन्होंने बताया कि किसानों की ओर से अच्छी गुणवत्ता वाली उपज लाई गई, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा।

हालांकि अन्य अनाजों की तुलना में सोयाबीन का बाजार आज थोड़ा स्थिर नजर आया, फिर भी व्यापारी वर्ग का मानना है कि आगामी दिनों में मूल्य में हलचल देखी जा सकती है। मंडी परिसर में व्यवस्थाएं सामान्य रही और खरीद-फरोख्त का माहौल शांतिपूर्ण रहा।

Baran News – ट्रांसफार्मर ने ली युवक की जान, न्याय की मांग को लेकर धरने पर ग्रामीण

Baran News- ट्रांसफार्मर ने ली युवक की जान, न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

गांव में आक्रोश का माहौल, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

[काल्पा जागीर], [8/7/2025]: ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने गए एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है और मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, युवक बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ट्रांसफार्मर ठीक करने गया था। इसी दौरान उसे तेज करंट लग गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि न तो बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए कोई प्रशिक्षित कर्मचारी भेजा, और न ही बिजली सप्लाई बंद की गई। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के काफी देर बाद तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हैं और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा, सरकारी नौकरी तथा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।

इस बीच, प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Baran News – दिव्यांगजन रोजगार उत्सव-2025: 8 जुलाई को बारां में मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर

Baran News –

बारां। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बारां द्वारा जिले के दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष पहल के तहत “दिव्यांगजन रोजगार उत्सव-2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 8 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, बारां (सूचना केंद्र हॉल, कलेक्ट्रेट परिसर) में आयोजित होगा।

इस आयोजन का उद्देश्य विशेष योग्यजनों को रोजगार के साथ-साथ स्वावलंबन की दिशा में प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयोजन स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों और निजी संस्थानों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही प्रशिक्षण व सहायता योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

विभाग ने जिले के सभी दिव्यांगजनों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7340132694 पर संपर्क कर सकते हैं

Baran News – ल्हासी बाँध का गेट खुला: निचले इलाकों में बढ़ा खतरा, सतर्क रहने की अपील

Baran News – तेज बारिश के बाद खुला ल्हासी बाँध का गेट, निचले इलाकों में अलर्ट जारी
छीपाबड़ौद। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते सोमवार शाम को खजुरिया स्थित ल्हासी बाँध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुँच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बाँध का एक गेट शाम 5:30 बजे 10 सेंटीमीटर तक खोल दिया। इसके चलते ल्हासी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका बढ़ गई है।
प्रशासन ने इन इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उपखंड प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने संयुक्त बयान में कहा है कि लोग नदी किनारे न जाएँ, अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। साथ ही, पशुधन एवं परिजनों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएँ।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और राहत एवं बचाव दलों को तैयार रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष सक्रिय किया गया है।
स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि जलभराव या किसी आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें और अनावश्यक खतरा मोल न लें।

Baran News – झनझनी में अतिक्रमण पर कसा शिकंजा, वन विभाग ने छुड़ाई 35 बीघा ज़मीन

Baran News – झनझनी में अतिक्रमण पर कसा शिकंजा, वन विभाग ने छुड़ाई 35 बीघा ज़मीन
झनझनी बी नाका में वन विभाग की दबंग कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
रामनगर, झनझनी बी नाका।
वन विभाग ने सोमवार को झनझनी बी नाका अंतर्गत ग्राम रामनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। उप वन संरक्षक के आदेश एवं ज अधिकारी हेमेंद्र कुमार के निर्देशन में की गई इस दबंग कार्यवाही में करीब 35 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
पोर्टल व स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध तारबंदी, झाड़-झंखाड़ व अन्य अतिक्रमण हटाया गया। भूमि को दोबारा सुरक्षित रखने के लिए विभाग द्वारा ट्रेंच खुदाई भी की गई।
कार्रवाई के दौरान नाका प्रभारी भगवान सिंह, मालम सिंह, सुनील सांगवान और लाल सिंह सहित विभागीय स्टाफ पूरी मुस्तैदी से मौजूद रहा। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।