Baran News – छीपाबड़ौद के रॉई गांव में गिरी आकाशीय बिजली, बाल-बाल बचे लोग!

Ankit Nagar

Chhipabarod News | छीपाबड़ौद तहसील के रॉई गांव में कल रात के 8:00 करीब एक आकाशीय बिजली गिरी, यह बिजली मकान पर गिरी, मकान मथुरा लाल जी मेघवाल का बताया जा रहा है। बिजली गिरने से मकान की पिछली दीवार पूरी तरह ढह गई है। घर वाले भी उसी घर में थे लेकिन ऊपर वाले की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है।

मकान में टीवी, अलमारी समेत कई कीमती चीजें बिजली गिरने के कारण सतिग्रस्त हो चुकी है।

रॉई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कल रात बारिश के साथ आकाश में बहुत तेज बिजलियां चमक रही थी और गरजने की आवाज भी आ गई थी। इसी बीच यह बिजली गिरी है।

Follow:
अंकित नागर न्यूज लेखन का कार्य करते है वह इस से पहले बहुत सी वेबसाईट पर न्यूज लेखन का कार्य कर चुके है। वर्तमान में वह Baransamachar.com से जुड़े हुए है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *