Chhipabarod News – बारिश की चेतावनी के बीच अचानक पहुंच गए एसडीएम, रात में किया निरीक्षण

Ankit Nagar

Chhipabarod News – तेज बारिश की चेतावनी के बीच एसडीएम ने किया रात में बहाव क्षेत्र का निरीक्षण

Chhipabarod News | मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। बीती रात उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुन्तल अचानक खजूरिया डेम और नदी के बहाव क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार त्रिलोकचंद शर्मा और ग्रामीण विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद गोत्तम भी मौजूद थे।

डेम क्षेत्र में पानी का बहाव तेज था और अधिकारी टीम हर पहलू का जायजा ले रही थी। एसडीएम ने मौके पर ही संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुन्तल ने आसपास मौजूद ग्रामीणों से भी बात की और उन्हें नदी किनारे या बहाव क्षेत्र में जाने से मना किया। उन्होंने लोगों से प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।

वाकई, प्रशासन की ये सतर्कता देखकर लगा कि बारिश के इस मौसम में जनसुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है।

Follow:
अंकित नागर न्यूज लेखन का कार्य करते है वह इस से पहले बहुत सी वेबसाईट पर न्यूज लेखन का कार्य कर चुके है। वर्तमान में वह Baransamachar.com से जुड़े हुए है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *