Baran News – छीपाबड़ौद में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 119 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद, आरोपी फरार

छीपाबड़ौद में बड़ी कार्रवाई: 119 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद, तस्कर फरार

Chhipabarod, Baran News: जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छीपाबड़ौद थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब 119.305 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। हालांकि, वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

विशेष अभियान के तहत हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन में और डीएसपी छबड़ा विकास कुमार के निर्देशन में छीपाबड़ौद थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह मय जाप्ता द्वारा यह कार्रवाई की गई।

संदिग्ध कार देख पुलिस ने किया पीछा

गश्त के दौरान जब पुलिस टीम सेवनिया तिराहे पर पहुंची, तो ग्राम सेतकोलू की ओर से एक सफेद रंग की बिना नंबर की आई-20 कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी।

पुलिस ने हाथ के इशारे से वाहन को रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने गाड़ी को खजुरिया रोड की ओर मोड़ लिया और भाग गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया, जो ल्हासी डेम होते हुए पीपली वे जंगल की ओर निकल गई। जंगल में पहुंचते ही आरोपी वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

पुलिस ने कार को जब्त कर तलाशी ली, जिसमें अफीम डोडा चूरा से भरे कई कट्टे पाए गए।

कुल वज़न: 119.305 किलोग्राम मापा गया।

इस पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 व 21 के तहत प्रकरण संख्या 228/2025 दर्ज किया गया है।

मामले की जांच हरनावदाशाहजी थाना प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश कुमार को सौंपी गई है। फरार तस्कर की तलाश और पहचान के प्रयास जारी हैं।

 टीम को मिली प्रशंसा

कार्रवाई में कांस्टेबल सुभाष, सुमेर सिंह, संतोष, सुनील, कवरपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

एसपी राजकुमार चौधरी ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि—

“जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान और अधिक तेज़ी से चलाया जाएगा।”

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशे के कारोबार या तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *