छीपाबड़ौद (बारां):
लहसुन व्यापार संघ हरनावदा जागीर छीपाबड़ौद द्वारा दिनांक 02 जुलाई 2025 बुधवार से लेकर 05 जुलाई 2025 शनिवार तक मंडी में व्यापार अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में मंडी व्यापार संघ ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे इन तारीखों के दौरान लहसुन मंडी में लहसुन बिक्री हेतु माल लेकर न आएं, क्योंकि इस अवधि में मंडी में कोई नीलामी या व्यापार गतिविधि संचालित नहीं की जाएगी।