छीपाबड़ौद मंडी में 754 कट्टियों की आवक, सरसों और सोयाबीन के भाव में हल्की तेजी
छीपाबड़ौद (मंगलवार):
छीपाबड़ौद गौण अनाज मंडी में मंगलवार को कुल 754 कट्टियों की आवक दर्ज की गई। किसान और व्यापारी दोनों ही सक्रिय नजर आए।
आज के प्रमुख जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल):
- गेहूं: ₹2353 से ₹2501
- मक्का: ₹1991
- सरसों: ₹6000 से ₹6450
- सोयाबीन: ₹3800 से ₹4310
- चना: ₹5145 से ₹5275
- धनिया: ₹6600 से ₹6700
- मूंग: ₹6945
भावों में हलचल, किसानों को उम्मीद
मंडी व्यापारी सोनू जैन के अनुसार, आज सरसों और सोयाबीन के भावों में हल्की तेजी देखने को मिली, जबकि मक्का और मूंग के भाव स्थिर बने रहे।
किसानों का कहना है कि यदि मौसम ऐसे ही अनुकूल बना रहा और आवक में निरंतरता बनी रही, तो आगामी दिनों में भावों में और सुधार हो सकता है।