Baran News: जन सुनवाई के लिए रात्रि चौपाल में पहुंचे जिला कलक्टर, सुनी ग्रामीणों की पीड़ा

Ankit Nagar

मध्यप्रदेश सीमा से सटे तीतरखेड़ी गांव में रात्रि चौपाल, जिला कलक्टर ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

छबड़ा, बारां (राजस्थान):

जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर शुक्रवार रात ग्राम पंचायत तीतरखेड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

तीतरखेड़ी गांव राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से सटा हुआ है, जहां लंबे समय से ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं की कमी, सड़क, पानी और बिजली जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी, जिस पर कलक्टर ने गंभीरता से संज्ञान लिया।

इस जनसुनवाई में विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कलक्टर तोमर ने मौके पर ही कई विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

 

कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन को जमीनी हकीकत से जोड़ना और ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन की भावना को मजबूत करना रहा।

Follow:
अंकित नागर न्यूज लेखन का कार्य करते है वह इस से पहले बहुत सी वेबसाईट पर न्यूज लेखन का कार्य कर चुके है। वर्तमान में वह Baransamachar.com से जुड़े हुए है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *