Baran News – “जलसंरक्षण को लेकर सख्त दिखे बोहरा, खजूरना खुर्द में विकास कार्यों का किया निरीक्षण”

Sonu Meena

Baran News :- जिला प्रभारी सचिव टीकमचंद बोहरा ने खजूरना खुर्द में जलग्रहण विकास कार्यों का निरीक्षण किया

स्थान: ग्राम पंचायत खजूरना खुर्द, पंचायत समिति अंता – बारां जिला

निरीक्षण के मुख्य बिंदु:

एनिकट (छोटा बांध) का अवलोकन

चारागाह विकास कार्य की समीक्षा

अमृत सरोवर की स्थिति का जायज़ा

बोहरा का संदेश:

“जलसंरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों का सतत उपयोग भविष्य की नींव है। इन कार्यों से ग्रामीणों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाए।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

अधीक्षण अभियंता मनोज पूरबगोला

संबंधित विभागीय अधिकारी

स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन

यह निरीक्षण जलशक्ति अभियान और सतत ग्रामीण विकास के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Follow:
सोनू कुमार मीना एक अच्छे न्यूज लेखक है वह बहुत समय से न्यूज क्षेत्र में काम कर रहे है। वह वर्तमान में Baran samachar.com पर न्यूज लेखन का कार्य करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *