Baran News:- 906 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा छीपाबड़ौद पुलिस की मादक पदार्थ विरोधी कार्रवाई में बड़ी सफलता
छीपाबड़ौद (17 जुलाई)।
थाना छीपाबड़ौद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर एक और करारा प्रहार करते हुए 906 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना अधिकारी अजीत सिंह चौधरी के नेतृत्व में गश्त के दौरान बमोरीघाटा रोड स्थित पछाड़ तिराहा क्षेत्र में की गई।
अधिकारी चौधरी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम जब इलाके में गश्त कर रही थी, तभी गोविन्दपुरा की ओर से प्लास्टिक की थैली लेकर आ रहा एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुआ। शक के आधार पर उसे रोका गया और तलाशी लेने पर उसके पास से 906 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी छीतरलाल पुत्र श्रीकिशन माली (उम्र 45 वर्ष), निवासी गोविन्दपुरा, थाना छीपाबड़ौद को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ कर मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े नेटवर्क और सप्लाई चैन को लेकर गहन जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में कांस्टेबल रामलाल, अशोक, कंवरपाल सिंह और आनंद की विशेष भूमिका रही। थाना पुलिस द्वारा ऐसे अभियान आगे भी जारी रहने की बात कही गई है।