Baran News – खजुरिया जल शोधन प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी, कस्बे की जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित
छीपाबड़ौद (प्रतिनिधि)। कस्बे के ग्राम खजुरिया स्थित जलदाय विभाग के जल शोधन प्लांट में बुधवार को तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई, जिससे कस्बे की पेयजल व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित रही। जानकारी के अनुसार, प्लांट में केबल लाइन में आई तकनीकी खराबी के चलते जल शोधन प्रक्रिया कुछ समय के लिए बाधित हो गई।
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केबल लाइन की समस्या को लेकर तकनीकी टीम को सूचित कर दिया गया है और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा, ताकि कस्बे की जलापूर्ति फिर से सुचारू रूप से बहाल की जा सके।
इस अस्थायी बाधा के चलते कुछ मोहल्लों में जल आपूर्ति समय पर नहीं हो सकी, जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। विभाग ने आमजन से संयम बरतने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही सामान्य जल आपूर्ति बहाल कर दी जा
एगी।