Baran News:- छबड़ा: धार्मिक यात्रा पर गया परिवार, पीछे से चोरों ने उड़ाए साढ़े तीन लाख नकद और जेवरात
छबड़ा (15 जुलाई)।
कस्बे के पुराना बाजार स्थित छतरी चौराहा क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात ने क्षेत्रवासियों में दहशत फैला दी है। अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना तब सामने आई जब मकान मालिक लडूलाल धार्मिक यात्रा से परिवार सहित लौटे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर मकान के नीचे स्थित दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और फिर ऊपर कमरे का ताला तोड़कर भीतर पहुंच गए। चोरों ने अलमारी में रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपये नकद और कीमती आभूषण चुरा लिए।
वारदात की सूचना पर पीड़ित ने तुरंत छबड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि कस्बे में बीते कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा और भय का माहौल व्याप्त है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि पुलिस द्वारा गश्त और निगरानी प्रभावी की जाती तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता था।