- Baran News – श्री सिंघवी महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण: हरित भविष्य की ओर एक कदम
हरनावदा जागीर (14 जुलाई 2025): स्थानीय श्री प्रेमसिंह सिंघवी राजकीय महाविद्यालय परिसर में रविवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सघन पौधारोपण अभियान के तहत महाविद्यालय की चारदीवारी क्षेत्र में गुलमोहर, सहजन, शामला, बेलफा, कचनार, चहेड़ा जैसी विभिन्न प्रजातियों के कुल 200 पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम के नोडल प्रभारी जोधराज नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान महाविद्यालय को हरित व स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, जिसमें छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है।
कार्यक्रम प्रभारी हरीओम शर्मा ने सभी सहभागियों को पौधों की नियमित देखभाल, समय पर जल आपूर्ति तथा ट्री गार्ड लगाने की जिम्मेदारी सौंपी और इस बात पर ज़ोर दिया कि लगाए गए पौधे तभी सार्थक होंगे जब उन्हें संरक्षित किया जाए।
इस अवसर पर धारा सिंह मीणा, धनराज मीणा, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र मीणा, भूमिका पारीक, मिथलेश मालव, राकेश मालव, चेतन जैन, शेरकर सामरिया, लोकेश नामदेव, बाबू खान, गिरीश गौर सहित कई स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
छात्र दीपक गुर्जर, मुस्कान मीणा, नरेंद्र गुर्जर, सागर वैष्णव, अनिल, गिरजा मालव सहित अनेक विद्यार्थियों ने भी वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखना था, बल्कि विद्यार्थियों में प्राकृतिक चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी जाग्रत करना था।
हर पौधा एक जीवन का संदेश लिए यह आयोजन महाविद्यालय के इतिहास में एक हरित अध्याय जोड़ गया है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाएगा