Baran News – हरियाली की ओर कदम: सारथल मॉडल स्कूल में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
सारथल, [14, जुलाई 2025] – तहसील क्षेत्र के सारथल मॉडल स्कूल परिसर में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाचार्य के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और इनका संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया और इन पौधों की नियमित देखभाल का वादा किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह पहल भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण मिल सके।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम ने न केवल विद्यालय परिसर को हराभरा बनाने की दिशा में योगदान दिया, बल्कि विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न
की।