Baran News – मूसलधार बारिश से कस्बे का जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बनी दरिया

Rakesh Sen

Baran News – मूसलधार बारिश से कस्बा जलमग्न, जनजीवन ठप — सड़कें बनीं नदियां, पुलिया बंद, बिजली भी गुल

— प्राप्त जानकारी के अनुसार 

शनिवार सुबह कस्बे में हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। अलसुबह करीब चार बजे हल्की फुहारों से शुरुआत हुई, जो थोड़ी देर में थम गई। लेकिन सुबह 9 बजे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो एक घंटे से ज्यादा देर तक थमता ही नहीं दिखा।

 

तेज बारिश के चलते कस्बे के खाल और नाले उफान पर आ गए। पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे गलियां और मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए। कई जगहों पर तो सड़कें दरिया जैसी नजर आने लगीं। निचले इलाकों में जलभराव ने आमजन की राहें मुश्किल कर दीं।

मनोहरथाना मार्ग की पुलिया पर पानी आ जाने से रास्ता कुछ समय के लिए पूरी तरह बंद हो गया। प्रशासन हरकत में आया। उपसरपंच संजय पारेता और पुलिस थानाधिकारी बृजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ सड़कों पर गश्त की और लोगों को जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी।

बारिश के साथ बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही, जबकि कुछ हिस्सों में कम वोल्टेज की समस्या बनी रही। उमस भरी गर्मी में बिजली न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पंखे, कूलर और इन्वर्टर सब जवाब दे गए। वहीं, कई घरों में दैनिक कामकाज ठप हो गया और बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित रही।

स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए राहत और सावधानी की अपील की है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे जलभराव और बहते पानी से बचें और जरूरी न हो तो घरों से बाहर न

निकलें।

Follow:
राकेश सेन एक बहुत ही अच्छे न्यूज लेखक है वह बहुत समय से न्यूज लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है। राकेश अभी Baransamachar.com के लिए कार्य करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *