Baran News:- तुमड़ा गांव में स्कूल की जर्जर इमारत बनी खतरा, ग्रामीणों का फूटा आक्रोश – बच्चों की सुरक्षा को लेकर किया प्रदर्शन
छीपाबड़ौद (11 जुलाई)।
तहसील क्षेत्र के तुमड़ा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत से तंग आ चुके ग्रामीणों और छात्रों ने बुधवार को विद्यालय गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। नाराज अभिभावकों ने साफ शब्दों में कहा कि “बच्चों की पढ़ाई जरूरी है, लेकिन जान उससे भी ज्यादा कीमती है!”
प्रदर्शनकारियों ने शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश से रोक दिया और मांग रखी कि जब तक विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं होती, तब तक वे बच्चों को जोखिम में नहीं डालेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन में गंभीर दरारें और झुकी हुई दीवारें किसी भी समय हादसे को दावत दे सकती हैं। वे कई बार उपखंड अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से उनमें भारी नाराजगी है।
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिनेश भार्गव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी। अधिकारियों ने शीघ्र मरम्मत के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और स्कूल में पढ़ाई फिर से शुरू हो सकी।
हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से आंदोलन करेंगे और इस बार संघर्ष उग्र होगा।
अब बड़ा सवाल यह है कि – क्या इस बार भी आश्वासन की फाइल धूल फांकती रहेगी या वास्तव में बच्चों के भविष्य की इमारत मजबूत होगी?
Leave a Reply