Baran News – देशी लहसुन भाव स्थिर, ऊटी में ₹11,805 तक की तेजी
हरनावदा जागीर (बारां), 10 जुलाई 2025।
हरनावदा जागीर स्थित लहसुन मंडी में गुरुवार को लहसुन की अच्छी आवक देखने को मिली। मंडी में कुल 10,258 कट्टों की आवक दर्ज की गई, जो लगभग 4,103 क्विंटल के आसपास रही। मौसम साफ रहा और व्यापार का माहौल सामान्य बना रहा।
नीलामीकर्ता आर.पी. कुंची के अनुसार, मंडी में 1,132 ट्रैक्टर और ढेरों की नीलामी की गई। देशी लहसुन के भावों में आज कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया, जबकि ऊटी लहसुन की मांग में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली।
देशी लहसुन की:
बेस्ट क्वालिटी और फुल गोला माल के दाम ₹5,580 से लेकर ₹8,000–₹8,500 प्रति क्विंटल तक पहुंचे।
एवरेज क्वालिटी ₹3,135 से ₹4,600–₹5,305 प्रति क्विंटल रही।
छोटे आकार का माल ₹2,200 से ₹2,595–₹2,800 प्रति क्विंटल में बिका।
वहीं, ऊटी लहसुन की कीमतों ने बाजार में हलचल मचा दी। मांग बढ़ने के चलते इसके दाम ₹3,400 से बढ़कर ₹11,400–₹11,805 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। ऊटी लहसुन में चाजार भाव 4 से 5 रुपए प्रति क्विंटल तेज खुले।
व्यापारियों और किसानों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में मांग और आपूर्ति के संतुलन पर बाजार में और तेजी या उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल मंडी में लेन-देन का माहौल सक्रिय बना हुआ है।
Leave a Reply