Baran News – ल्हासी बाध में 75 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
ल्हासी (लाम्बा खेड़ा) – गांव लाम्बा खेड़ा स्थित ल्हासी बाध में बुधवार देर शाम एक 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव लाम्बा खेड़ा निवासी के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में शव के आसपास संघर्ष या चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत पैर फिसलने से डूबने के कारण हुई हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ग्रामीणों ने शाम बाध के किनारे एक शव को तैरते हुए देखा, जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 75 वर्ष थी और वह रोजाना सुबह टहलने निकला करते थे। प्रारंभिक तौर पर यह मामला दुर्घटनावश डूबने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Leave a Reply