Baran News:- छीपाबड़ौद मंडी में सोयाबीन की अच्छी आवक, भाव रहे स्थिर
छीपाबड़ौद (8 जुलाई 2025)
स्थानीय गौण अनाज मंडी छीपाबड़ौद में मंगलवार को सोयाबीन की आवक ने किसानों और व्यापारियों दोनों को संतोष प्रदान किया। कुल 1416 कट्टों की आवक दर्ज की गई। मंडी में मौसम सामान्य बना रहा, जिससे व्यापार निर्बाध रूप से चलता रहा।
व्यापारी सोनू जैन ने जानकारी दी कि इस दौरान सोयाबीन के भाव ₹3770 से ₹4345 प्रति क्विंटल तक रहे। उन्होंने बताया कि किसानों की ओर से अच्छी गुणवत्ता वाली उपज लाई गई, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहा।
हालांकि अन्य अनाजों की तुलना में सोयाबीन का बाजार आज थोड़ा स्थिर नजर आया, फिर भी व्यापारी वर्ग का मानना है कि आगामी दिनों में मूल्य में हलचल देखी जा सकती है। मंडी परिसर में व्यवस्थाएं सामान्य रही और खरीद-फरोख्त का माहौल शांतिपूर्ण रहा।
Leave a Reply