Baran News – दिव्यांगजन रोजगार उत्सव-2025: 8 जुलाई को बारां में मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर

Baran News –

बारां। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बारां द्वारा जिले के दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष पहल के तहत “दिव्यांगजन रोजगार उत्सव-2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 8 जुलाई 2025 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, बारां (सूचना केंद्र हॉल, कलेक्ट्रेट परिसर) में आयोजित होगा।

इस आयोजन का उद्देश्य विशेष योग्यजनों को रोजगार के साथ-साथ स्वावलंबन की दिशा में प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयोजन स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों और निजी संस्थानों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही प्रशिक्षण व सहायता योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

विभाग ने जिले के सभी दिव्यांगजनों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7340132694 पर संपर्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *