Baran News:- लहसुन मंडी में स्थिरता की चमक: ऊटी और देशी लहसुन के भाव ने बांधा किसानों-व्यापारियों का भरोसा
छीपाबड़ौद (7 जुलाई 2025)।
हरनावदा जागीर छीपाबड़ौद की लहसुन मंडी में सोमवार को बाजार ने स्थिरता की मिसाल पेश की। कुल 1054 ट्रैक्टरों व ढेरों की नीलामी के साथ मंडी में 10,053 कट्टों की आवक दर्ज की गई, जो लगभग 4021 क्विंटल माल के बराबर रही।
देशी लहसुन की उत्तम क्वालिटी (फुल गोला माल) ₹5900 से लेकर ₹8905-₹9400 प्रति क्विंटल तक बिकी।
एवरेज क्वालिटी ₹3355 से ₹4810-₹5515 प्रति क्विंटल के बीच रही।
छोटे आकार के माल के दाम ₹2400 से ₹2900-₹3105 प्रति क्विंटल के दायरे में रहे।
ऊटी लहसुन की बोलियों ने भी रफ्तार दिखाई, ₹3300 से ₹11405-₹11800 प्रति क्विंटल तक बोली लगी।
आज के दिन खास बात यह रही कि ऊटी और देशी लहसुन दोनों के भाव एक जैसी स्थिरता के साथ खुले, जिससे बाजार में संतुलन बना रहा। यह रुझान न सिर्फ किसानों को राहत देने वाला रहा, बल्कि व्यापारियों के लिए भी सौदे तय करने में सहजता लेकर आया।
मंडी में ऐसे भावों की स्थिरता आने वाले दिनों में खरीदारों और विक्रेताओं दोनों के लिए सकारात्मक संकेत हो सकती है।
Leave a Reply