Baran News – अलर्ट मोड में प्रशासन: मोहर्रम से पहले पुलिस अधीक्षक का निरीक्षण दौरा
स्थानीय संवाददाता, [छीपाबड़ौद]
मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक [राजकुमार चौधरी] ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहर्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही न बरती जाए।
राजकुमार चौधरी ने कहा कि ताजियादारी के मार्गों को चिन्हित कर लिया गया है और उन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन्स के जरिए भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि किसी भी अफवाह से बचें और प्रशासन का सहयोग करें।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और नगर निकाय के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी को अपने-अपने स्तर पर सतर्क रहने और आपसी समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए
प्रशासन की तैयारियों से स्पष्ट है कि इस बार मोहर्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाने के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
Leave a Reply