Baran News :- “राम बनेंगे तभी जब शिक्षक निभाएंगे धर्म” – दिलावर

Sonu Meena

Baran News :- “शिक्षक पढ़ाएं राम बनाएँ, न कि रावण”: शिक्षा मंत्री दिलावर

रातडिया में पुस्तकालय भवन लोकार्पण, शिक्षकों की नियुक्ति और स्कूलों के उन्नयन की बड़ी घोषणाएं

  1. अंता। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि “शिक्षक यदि समर्पण से पढ़ाएं तो बच्चा राम जैसा बन सकता है, लेकिन लापरवाही हुई तो वही बच्चा रावण भी बन सकता है।” वे शनिवार को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, रातडिया में आयोजित पुस्तकालय भवन लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री दिलावर ने कहा कि बच्चों का भविष्य गढ़ने में शिक्षक की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। एक शिक्षक ही समाज की दिशा तय करता है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के सभी 970 महात्मा गांधी विद्यालयों में अब विज्ञान संकाय प्रारंभ हो चुका है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधार:

96 स्कूल उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत

99 विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय प्रारंभ

11,576 शिक्षकों की नियुक्ति पूर्ण, शेष पदों पर जल्द भर्तियां

5 लाख रुपये से इंटरलॉकिंग कार्य की घोषणा

नई सौगातें और निर्देश:

देवपुरा बंजारा विद्यालय को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की घोषणा

अलीपुरा स्कूल में भवन निर्माण के निर्देश

पटूंदा विद्यालय में संस्कृत शिक्षक का पद स्वीकृत

उर्दू विषय में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति पर संबंधित शिक्षक को रिलीव करने के आदेश

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा: –  “हमारी सरकार शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि हर गांव और हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने

Follow:
सोनू कुमार मीना एक अच्छे न्यूज लेखक है वह बहुत समय से न्यूज क्षेत्र में काम कर रहे है। वह वर्तमान में Baran samachar.com पर न्यूज लेखन का कार्य करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *