Baran News :- टीतररखेड़ी स्कूल की जर्जर हालत से नाराज़ ग्रामीणों ने जड़ा ताला, किया विरोध प्रदर्शन

Sonu Meena

Baran News :- तीतररखेड़ी में टूटा सब्र का बांध: जर्जर विद्यालय भवन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया ताला बंद प्रदर्शन

तीतररखेड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बदहाल हालत से परेशान होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को गेट पर ताला जड़ दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होती है और यहां करीब 450 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसके बावजूद भी विद्यालय भवन की हालत इतनी खराब है कि केवल तीन कमरे ही उपयोग योग्य हैं। बाकी आठ से दस कमरों की छतें जर्जर हो चुकी हैं, जिनसे बारिश के दौरान पानी टपकता है। इससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा तो आती ही है, साथ ही दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है।

ग्राम वासियों ने जानकारी दी कि मोतीपुरा थर्मल प्लांट की ओर से सीएसआर फंड के तहत विद्यालय भवन के लिए ₹1.12 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन अब तक यह राशि विद्यालय तक नहीं पहुंची है और निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। इस दौरान पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा ने भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार की मांग की।

ग्रामीणों की इस पहल ने शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब जागता है और कब बच्चों को एक सुरक्षित एवं अनुकूल शिक्षण वातावरण मिल पाता है।

Follow:
सोनू कुमार मीना एक अच्छे न्यूज लेखक है वह बहुत समय से न्यूज क्षेत्र में काम कर रहे है। वह वर्तमान में Baran samachar.com पर न्यूज लेखन का कार्य करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *