पंखा बना मौत का कारण: करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत
मिर्जापुर (बारां)।
बारां जिले:
अंता क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बुधवार को सुबह 9 बजे एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की पंखा ठीक करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जिला पुलिस के हेड कांस्टेबल कलवाराम ने बताया मिर्जापुर गांव का निवासी 18 वर्षीय दिव्यांशु यादव पुत्र ( लोकेश यादव) घर में खराब पंखा ठीक कर रहा था। इसी दौरान पंखे में अचानक करंट दौड़ गया और वह उसकी चपेट में आ गया। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां जाते ही हुई मौत ,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घर वाले का रो रोकर हुआ बुरा हाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है, और लोग बिजली उपकरणों के प्रति अधिक सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।