बारां में बढ़े चोरों के हौंसले! बैंक ऑफ बड़ौदा को बनाया निशाना, दीवार में किया छेद
बारां (राजस्थान):
राजस्थान के बारां जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अंता कस्बे में लगातार हो रही घटनाओं से आमजन भयभीत हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला कोटा-बारां रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का है, जहां अज्ञात चोरों ने बीती रात बैंक की पिछली दीवार में छेद कर अंदर घुसने का प्रयास किया।
हालांकि, चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके क्योंकि आसपास आवाज होने पर लोग जाग गए, जिससे चोर मौके से फरार हो गए और एक बड़ी वारदात टल गई।
सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश लुटेरे
कस्बे में लगभग आधा दर्जन नकाबपोश लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वे देर रात मोहल्लों में संदिग्ध रूप से घूमते नजर आ रहे हैं। यह लुटेरी गैंग पहले भी शनिवार रात कंचन पूरी क्षेत्र में एक मकान की जाली तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर चुकी है। लेकिन उस समय भी लोगों के जागने से चोर भाग खड़े हुए थे।
रविवार रात बैंक को बनाया गया निशाना
रविवार रात्रि को चोरों ने एक बार फिर बड़ी वारदात की योजना बनाई। इस बार उनका टारगेट बना बैंक ऑफ बड़ौदा, जिसकी दीवार में छेद कर चोरी की कोशिश की गई। लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते यह वारदात भी नाकाम रही।
सुरक्षा पर उठे सवाल, गश्त बढ़ाने की मांग
लगातार हो रही चोरी की कोशिशों से कस्बे में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।
पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।