Baran News :- ऊर्जा मंत्री का सख्त एक्शन
राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने सोमवार को बारां जिले के दौरे में बिजली विभाग की खामियों को लेकर सख्त रुख अपनाया। जिले के मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की और लापरवाही पर विभिन्न कदम उठाए !!
बारां दौरे में बिजली व्यवस्था पर कसा शिकंजा लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस
1. मंत्री हीरा लाल नागर ने छबड़ा AEN को चार्जशीट और कई अधिकारियों से जवाब-तलब किया।
2. दो साल तक नहीं होंगे तबादले काम में लापरवाही पर होगी सीधी कार्रवाई, ट्रांसफर से पहले देना होगा परफॉर्मेंस का सबूत।
3. हर मीटर पर कॉल सेंटर नंबर अनिवार्य अब उपभोक्ता सीधे दर्ज कर सकेंगे शिकायत, फीडबैक सिस्टम होगा मजबूत।
4.फील्ड विज़िट के निर्देश अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर निगरानी कर समस्याओं का तुरन्त समाधान करने का आदेश।
5. बिना ट्रिपिंग बिजली का वादा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता—24×7 निर्बाध बिजली आपूर्ति।
6. विधायकों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी बैठक में बारां-अटरू और किशनगंज-शाहाबाद विधायक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष और कई कार्यकर्ता रहे शामिल।
Leave a Reply