Baran News | स्टेशन रोड और प्रताप चौक समेत बाजार में बने पानी भराव के हालत
जिले में मानसून के कारण बीते दिनों से बारिश का दौर जारी रहा बारां शहर समेत जिले भर में कई जगहों पर रिमझिम बारिश हो रही है रिमझिम बारिश से सड़को पर बारिश का पानी बह कर निकला वही नदी नालों में भी आवक शुरू हो गई बारिश के बाद गर्मी और उमड़ से भी लोगों को मिली राहत रिमझिम बारिश से।बारां शहर के प्रताप चौक ओर स्टेशन रोड व मुख्य बाजार समेत कई जगहों पर। पानी का भराव हो गया इसके चलते कई दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों
को मशक्कत करनी पड़ी । वही मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया
शहर में दो दिन से रुक रुककर बारिश हो रही है शहर के प्रताप चौक ओर स्टेशन रोड नगर परिषद की गली, मेन मार्केट समेत कई जगहों पर पानी का भर गया है मानसून के की पहली रिम झिम बारिश ने नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी इसके बाद भी शहर में दिन भर बारिश का दौर चालू हैं ।
Leave a Reply