Baran News – दीगोद खालसा पंचायत में प्रशासनिक शिविर आयोजित, खजूरिया उपस्वास्थ्य केंद्र की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया
दीगोद खालसा (छीपाबड़ौद)।
दीगोद खालसा पंचायत में दीनदयाल उपाध्याय सक्षम पखवाड़े में सोमवार को प्रशासनिक शिविर का आयोजन किया गई शिविर में सभी ग्राम वासियों को कही प्रकार की योजनाओ की जानकारी दी गई हैं और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान भी किया गया।
शिविर के दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र खजूरिया की भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमित भूमि को मुक्त करवाया। अधिकारियों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्वास्थ्य, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, कृषि बिजली विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों से संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक भी किया।
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई और सेवा भावना को लेकर ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया।