Baran News :- छोटा गड्ढा, बड़ा खतरा – कब जागेगा जिम्मेदार तंत्र?

Sonu Meena

Baran News:-  अकलेरा नाके पर खुला नाला बना जानलेवा खतरा!

छीपाबड़ौद (अकलेरा नाका) :- कस्बे के सबसे व्यस्त क्षेत्र अकलेरा नाके के पास स्थित खुला नाला इन दिनों राहगीरों के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है। इस नाले को एक ओर से खुला छोड़ देना संबंधित विभाग की गंभीर लापरवाही को उजागर कर रहा है।

अब तक कई मोटरसाइकिल सवार और पैदल राहगीर इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुके हैं, पर जिम्मेदार अधिकारी अब भी चुप्पी साधे हुए हैं।

स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायतें दर्ज करवाईं, अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन अब तक न तो नाला ढंका गया है, न ही चेतावनी संकेत लगाए गए हैं।

हर दिन सैकड़ों लोग इस मार्ग से गुजरते हैं, और यह खुला गड्ढा किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहा है।

डर और गुस्से में हैं स्थानीय निवासी, जो प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज़ हैं। लोग कहते हैं कि

छोटा सा गड्ढा कभी भी बड़ी घटना बन सकता है – इससे पहले कि कोई जान जाए, विभाग को हरकत में आना चाहिए।”

अगर अब भी अनदेखी की गई, तो इसका जिम्मेदार सिर्फ आमजन नहीं, प्रशासन भी होगा।

Follow:
सोनू कुमार मीना एक अच्छे न्यूज लेखक है वह बहुत समय से न्यूज क्षेत्र में काम कर रहे है। वह वर्तमान में Baran samachar.com पर न्यूज लेखन का कार्य करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *