Baran News :- शाहाबाद के जंगल में फिर दिखा पैंथर, परिवार की आंखों के सामने सड़क पार कर गया शिकारी!
शाहाबाद (बारां): – शाहाबाद के हरे-भरे जंगलों में एक बार फिर जंगल का खतरनाक शिकारी — पैंथर नजर आया है। रविवार को नीरज कुमार शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ कुंडाखोह से किले की ओर जा रहे थे, तभी अचानक एक बड़ा पैंथर उनकी गाड़ी के आगे से सड़क पार करता हुआ निकल गया।
इस रोमांचक और डरावने पल को उनके बेटे कुश शर्मा ने कैमरे में कैद कर लिया। जैसे ही तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली गई, देखते ही देखते वायरल हो गई। पैंथर की यह दुर्लभ झलक क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
गाड़ी में शर्मा की पत्नी, बहू, दोनों बेटे और पोती भी मौजूद थे। लेकिन गनीमत रही कि पैंथर कुछ पल में ही जंगल की ओर चला गया।
दिन में पैंथर की मौजूदगी ने बढ़ाई चिंता
बारिश के बाद इन दिनों शाहाबाद के जंगलों में घनी हरियाली छा गई है। इससे दृश्यता काफी कम हो गई है, जिससे वन्यजीवों के अचानक सामने आ जाने का खतरा बढ़ गया है।
दिन के समय पैंथर का यूं सड़क पार करना ग्रामीणों के लिए चिंता का कारण बन गया है। क्षेत्र में कई लोग पैदल या बाइक से जंगल में घूमने जाते हैं, ऐसे में वन विभाग की और से सतर्कता बरतने और सावधानी रखने की ज़रूरत है!!