बारां: बालाजी मंदिर में प्रतिमा क्षति का सच आया सामने, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

Ankit Nagar

बारां: बालाजी मंदिर में प्रतिमा क्षति का सच आया सामने, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

Baran News

बारां, अटरू रोड स्थित ताड़के बालाजी मंदिर में हाल ही में हनुमान जी की प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की घटना ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया था। अब इस मामले में सच्चाई सामने आ चुकी है। मंदिर के CCTV फुटेज से पता चला है कि यह कोई साजिश या मानवीय हरकत नहीं, बल्कि एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी।

फुटेज के अनुसार, भोग में चढ़ाए गए प्रसाद की खुशबू से आकर्षित होकर एक गौ माता का बछड़ा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गया। बछड़ा प्रतिमा के पास पहुंचा और अनजाने में टकराने से हनुमान जी की मूर्ति में दरार आ गई। इस घटना ने मंदिर प्रशासन और भक्तों को स्तब्ध कर दिया, लेकिन अब सच्चाई सामने आने से अफवाहों पर विराम लग गया है।

जिला प्रशासन, मंदिर समिति और पुजारी ने संयुक्त रूप से लोगों से अपील की है कि वे इस घटना को लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। मंदिर समिति के एक सदस्य ने कहा, “यह एक अनजानी दुर्घटना थी। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस मामले में किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाए और मंदिर की पवित्रता बनाए रखें।”

Follow:
अंकित नागर न्यूज लेखन का कार्य करते है वह इस से पहले बहुत सी वेबसाईट पर न्यूज लेखन का कार्य कर चुके है। वर्तमान में वह Baransamachar.com से जुड़े हुए है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *