Baran News – जल संरक्षण की ओर कदमजल उपयोगकर्ता समूहों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Rakesh Sen

Baran News – जल उपयोगकर्ता समूहों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

तारीख: 23 जुलाई 2025 | स्थान: ग्राम पंचायत कचनारिया कला जिला बारां 

Baran News
Baran News

छीपाबड़ौद (बारां समाचार ):

ग्राम पंचायत कचनारिया कला में बुधवार को वाटरशेड ऑर्गेनाइजेशन ट्रस्ट (WOTR) के सहयोग से जल उपयोगकर्ता समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आईडब्ल्यूएमपी–सीएसडब्ल्यूआर कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुआ, जिसमें सिलावद और कोठड़ा क्लस्टर के तीन जल उपयोगकर्ता समूहों के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समूहों की भूमिकाओं, जल संरक्षण की जिम्मेदारियों, जल बजट तैयार करना, फसल के अनुसार जल का उपयोग, तथा वर्षा जल संचयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता और क्षमता निर्माण था।

कार्यक्रम का संचालन वाटरशेड ट्रस्ट के तकनीकी अधिकारी लालचंद सिंगार, कृषि विशेषज्ञ विवेक सिंह, और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष यादव ने किया। प्रशिक्षकों ने सहभागियों को जल संसाधनों के संरक्षण, उचित प्रबंधन और दीर्घकालिक उपयोग की रणनीतियों पर विस्तार से जानकारी दी।

शिविर में प्रतिभागियों ने पोस्टर और नारों के माध्यम से जल बचाओ अभियान को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया। इस आयोजन से ग्रामीण समुदाय में जल प्रबंधन को लेकर एक नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार हुआ।

Follow:
राकेश सेन एक बहुत ही अच्छे न्यूज लेखक है वह बहुत समय से न्यूज लेखन के क्षेत्र में काम कर रहे है। राकेश अभी Baransamachar.com के लिए कार्य करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *