Baran News – हरनावदा लहसुन मंडी में 10462 कट्टों की आवक, ऊटी लहसुन ने पकड़ी रफ्तार
हरनावदा जागीर (प्रतिनिधि)। बुधवार को हरनावदा जागीर की प्रसिद्ध लहसुन मंडी में उपज की अच्छी आवक दर्ज की गई। नीलामीकर्ता आर. पी. कुंची ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई 2025 को कुल 1073 ट्रैक्टर व ढेरों की नीलामी की गई, जिससे मंडी में कुल 10462 कट्टियों (4184 क्विंटल) की आवक दर्ज की गई।
इस दौरान व्यापार सामान्य रूप से चलता रहा, लेकिन ऊटी लहसुन के भावों में आई मजबूती ने सभी का ध्यान खींचा। ऊटी लहसुन ₹3500 से ₹11405 तक बिकते हुए अधिकतम ₹12505 प्रति क्विंटल तक पहुँच गया। व्यापारियों के अनुसार, ऊटी लहसुन की गुणवत्ता और बाजार मांग के चलते इसमें तेजी देखी जा रही है।
देशी लहसुन की बात करें तो बेस्ट क्वालिटी (फुल गोला) ₹6605 से ₹8730-₹9810 प्रति क्विंटल, एवरेज माल ₹3825 से ₹5800-₹6315 प्रति क्विंटल और छोटा माल ₹2400 से ₹3205-₹3500 प्रति क्विंटल रहा। व्यापारी वर्ग का कहना है कि देशी लहसुन में भाव स्थिर से तेज़ बने हुए हैं।
बढ़ते हुए भावों को देखते हुए मंडी में आगामी दिनों में आवक में और भी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। किसान भी बेहतर दाम मिलने से संतुष्ट नजर आए और मंडी परिसर में लेनदेन शांति एवं व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ