Baran News – शिक्षकों की हरियाली पहल: पीएम श्री विद्यालय परिसर में लगाया एक दर्जन पौधे
छीपाबड़ौद : पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाचड़ोंद के शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए ढोलम रोड स्थित नवीन विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अभियान के तहत विद्यालय स्टाफ ने सामूहिक रूप से गड्ढे खोदकर एक दर्जन पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ट्री गार्ड भी लगाए।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद्र शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक गणेश वर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित वातावरण देने की दिशा में एक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में व्याख्याता देशराज मीणा, पर्यावरण प्रभारी लोकेश नागर, महेश कुमार, वीरेंद्र राजोरिया, अनूप गौतम, गणेश वर्मा, प्रभाव सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि विद्यालय के पास से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन के नीचे स्थित बरगद, पीपल और नीम जैसे बड़े पेड़ों को जेसीबी मशीन की सहायता से सावधानीपूर्वक उखाड़कर सुरक्षित स्थान पर पुनः स्थापित किया गया। यह कार्य न केवल विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से बचाने हेतु था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की भावना को और मजबूती देने वाला भी रहा।
विद्यालय परिवार द्वारा किया गया यह प्रयास न केवल स्थानीय स्तर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला है, बल्कि अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करताहै ।
यह भी पढ़े :-
Baran News – “जलसंरक्षण को लेकर सख्त दिखे बोहरा, खजूरना खुर्द में विकास कार्यों का किया निरीक्षण”