Baran News:- गुलखेड़ी सब-स्टेशन पर सिविल कार्य: तीन दिन बिजली रहेगी बाधित, डिस्कॉम ने की पूर्व तैयारी की अपील
छीपाबड़ौद।
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जयपुर डिस्कॉम) की ओर से गुलखेड़ी स्थित 33/11 केवी सब-स्टेशन पर सिविल कार्य किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तीन दिनों तक प्रभावित रहेगी। सहायक अभियंता नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य 11 जुलाई (शुक्रवार) से 13 जुलाई (रविवार) तक चलेगा।
इस दौरान प्रत्येक दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गुलखेड़ी सब-स्टेशन से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों से जुड़े ग्रामों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी।
डिस्कॉम ने आमजन से अपील की है कि वे इन तीन दिनों में आवश्यक कार्यों की पूर्व योजना बना लें, ताकि बिजली कटौती के समय उन्हें कोई असुविधा न हो।
बिजली विभाग का आग्रह – करें समझदारी से योजना, सहयोग करें व्यवस्था में।
Leave a Reply