Baran News – छह महीने में ही दरकने लगी लाखों की पुलिया, ग्रामीणों में आक्रोश

Baran News – छह महीने में ही दरकने लगी लाखों की पुलिया, ग्रामीणों में आक्रोश

छीपाबड़ौद (बारां)।

रींझा से फूलबड़ौदा मार्ग पर बनी पुलिया में निर्माण के महज छह महीने बाद ही दरारें उभरने लगी हैं, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिसके कारण इतनी जल्दी इसकी हालत जर्जर होने लगी है।

ग्रामीणों ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से बनी यह पुलिया अभी पूरी तरह उपयोग में भी नहीं आ सकी थी कि इसके किनारों और सतह पर दरारें नजर आने लगी हैं। इससे न सिर्फ क्षेत्रवासियों की उम्मीदों को झटका लगा है, बल्कि भविष्य में किसी बड़े हादसे की आशंका भी गहराने लगी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान भी गुणवत्ता को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन ठेकेदार और संबंधित विभाग ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। अब पुलिया की यह स्थिति उन तमाम शंकाओं को सही साबित कर रही है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और दोषी ठेकेदार व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आगे इस तरह की लापरवाही ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *