Baran News:- झनझनी का जलजमाव बना जंजाल, मंदिर मार्ग पर फिसल रहे सपने!

Baran News:- झनझनी में कीचड़ बना मुसीबत, मंदिर मार्ग पर फिसल रहे बच्चे और महिलाएं – समाधान को तरसते ग्रामीण

झनझनी (बारां)। ग्राम पंचायत झनझनी में बाबा रामदेव जी मंदिर के पास मुख्य सड़क की बदहाल स्थिति ने ग्रामीणों का जनजीवन दूभर कर दिया है। बरसात के मौसम में यह मार्ग कीचड़ और गंदगी से लबालब भरा रहता है, जिससे आमतौर पर स्कूली बच्चों और महिलाओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय समाज सेवक ललित लोधा ने नाराजगी जताते हुए कहा, “गांव का यह मुख्य रास्ता लंबे समय से जर्जर है, लेकिन न तो पंचायत ने ध्यान दिया और न ही प्रशासन ने कोई कदम उठाया।”

लोधा ने बताया कि गांव वाले कई बार स्थिति से अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक न कोई सफाई अभियान चलाया गया, न ही पक्का मार्ग बनाने की दिशा में कोई कार्य हुआ है। कीचड़ और गंदगी से उठती बदबू ने राहगीरों का निकलना दूभर कर दिया है।

सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों और बुजुर्गों को

यह मार्ग विद्यालय और मंदिर दोनों के लिए मुख्य संपर्क है। ऐसे में रोजाना सैकड़ों की संख्या में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इसी रास्ते से गुजरते हैं। कई बार बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।

ग्रामीणों की दो टूक मांग – जल्द हो स्थायी समाधान

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस मार्ग की सफाई करवाई जाए और स्थायी समाधान के तौर पर पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए, जिससे आने-जाने में सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

क्या प्रशासन अब भी चुप रहेगा ?

झनझनी के लोग अब जवाब चाहते हैं – क्या प्रशासन सिर्फ शिकायतों की फाइलें उलट-पलटता रहेगा या फिर अब कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *