Baran News – झनझनी में अतिक्रमण पर कसा शिकंजा, वन विभाग ने छुड़ाई 35 बीघा ज़मीन
झनझनी बी नाका में वन विभाग की दबंग कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
रामनगर, झनझनी बी नाका।
वन विभाग ने सोमवार को झनझनी बी नाका अंतर्गत ग्राम रामनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। उप वन संरक्षक के आदेश एवं ज अधिकारी हेमेंद्र कुमार के निर्देशन में की गई इस दबंग कार्यवाही में करीब 35 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
पोर्टल व स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध तारबंदी, झाड़-झंखाड़ व अन्य अतिक्रमण हटाया गया। भूमि को दोबारा सुरक्षित रखने के लिए विभाग द्वारा ट्रेंच खुदाई भी की गई।
कार्रवाई के दौरान नाका प्रभारी भगवान सिंह, मालम सिंह, सुनील सांगवान और लाल सिंह सहित विभागीय स्टाफ पूरी मुस्तैदी से मौजूद रहा। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
Baran News – झनझनी में अतिक्रमण पर कसा शिकंजा, वन विभाग ने छुड़ाई 35 बीघा ज़मीन

Leave a Reply