Baran News :- छीपाबड़ौद रेंज की बड़ी कार्रवाई: बरसत गांव में 55 बीघा वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त
छीपाबड़ौद। वन भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ एक और अहम कदम उठाते हुए छीपाबड़ौद रेंज के अंतर्गत ग्राम बरसत में वन विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए यह अभियान क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेंद्र कुमार के नेतृत्व में संचालित किया गया।
स्थान- सेतकोलू नाका अंतर्गत ग्राम बरसत
कार्रवाई- जेसीबी मशीन से झाड़-बाड़ हटवाकर 55 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया
सुरक्षा उपाय – भूमि की रक्षा हेतु मौके पर ट्रेंच खोदी गई
इस विशेष अभियान में नाका प्रभारी जितेन्द्र भार्गव, वनरक्षक लाल सिंह व सुनील सांगवान, तथा रेंज गश्ती दल के जवानों की विशेष भूमिका रही। टीम के सामूहिक समन्वय और मुस्तैदी के चलते पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक एवं प्रभावी ढंग से संपन्न हुई।
वन विभाग की चेतावनी – “वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
इस कार्रवाई से न केवल वन क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, बल्कि यह अन्य अतिक्रमणकारियों के लिए भी कड़ा संदेश है।
Leave a Reply