Baran News :- छीपाबड़ौद में नशा तस्करी पर करारा वार: 119 किलो डोडा चूरा बरामद, तस्कर फरार

Sonu Meena

Baran News :- छीपाबड़ौद में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 119 किलो से अधिक अफीम डोडा चूरा जब्त, तस्कर फरार

छीपाबड़ौद (बारां)। कस्बे में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। छीपाबड़ौद थाना पुलिस ने 119.305 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा से भरी एक कार को जब्त किया है। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

विशेष अभियान में की गई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन और छबड़ा डीएसपी विकास कुमार के निर्देशन में हुई।

कैसे हुई कार्रवाई 

छीपाबड़ौद थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। जब वे सेवनिया तिराहा पहुंचे, तो ग्राम सेतकोलू की ओर से तेज रफ्तार में सफेद रंग की बिना नंबर की आई-20 कार आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर खजुरिया रोड की ओर भाग गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया। गाड़ी ल्हासी डेम होते हुए जंगल क्षेत्र पीपली वे की ओर निकल गई। वहाँ पहुंचते ही तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गाड़ी से बरामद हुआ भारी मात्रा में डोडा चूरा

पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें अफीम डोडा चूरा से भरे कट्टे बरामद किए गए। कुल वजन 119.305 किलोग्राम रहा। पुलिस ने मादक पदार्थ और वाहन को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 व 21 के तहत प्रकरण संख्या 228/2025 दर्ज किया।

जांच जारी, फरार आरोपी की तलाश में पुलिस

इस मामले की जांच हरनावदाशाहजी थाना प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश कुमार को सौंपी गई है। फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।

सराहनीय कार्य, आगे भी अभियान रहेगा जारी

इस कार्रवाई में कांस्टेबल सुभाष, सुमेर सिंह, संतोष, सुनील, कवरपाल सिंह सहित पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। एसपी चौधरी ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि “जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान को और भी तेज़ किया जाएगा।”

Follow:
सोनू कुमार मीना एक अच्छे न्यूज लेखक है वह बहुत समय से न्यूज क्षेत्र में काम कर रहे है। वह वर्तमान में Baran samachar.com पर न्यूज लेखन का कार्य करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *