Baran News :- ल्हासी नदी की जर्जर पुलिया बनी जानलेवा रास्ता, ग्रामीणों ने उठाई मरम्मत की मांग

Sonu Meena

Baran News :- ल्हासी नदी पर क्षतिग्रस्त पुलिया बनी खतरे का कारण, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग

छीपाबड़ौद। उपखंड क्षेत्र के ग्राम नलखेड़ी और गुलखेड़ी के मध्य ल्हासी नदी पर बनी पुलिया की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। पुलिया पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे यह कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। ग्रामीणों ने पुलिया की मरम्मत की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि इस पुलिया से होकर NH-90 बाइपास निर्माण से जुड़े ओवरलोड भारी वाहन लगातार गुजर रहे हैं, जिसके चलते पुलिया टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। यह मार्ग ग्राम नलखेड़ी का एकमात्र संपर्क मार्ग है, जिससे रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं विद्यालय जाते हैं, वहीं आमजन भी बड़ी संख्या में इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं।

क्षतिग्रस्त पुलिया से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से मरम्मत कार्य शुरू करवाने की मांग की है, ताकि जान-माल के खतरे को रोका जा सके।

इस अवसर पर रामनिवास धाकड़, सत्यनारायण वर्मा, उप सरपंच फारुख अली, गोबरीलाल, रोशन अली, पवन नागर, मकसूद अली, मुक्त्त्यार अली सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Follow:
सोनू कुमार मीना एक अच्छे न्यूज लेखक है वह बहुत समय से न्यूज क्षेत्र में काम कर रहे है। वह वर्तमान में Baran samachar.com पर न्यूज लेखन का कार्य करते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *