- Baran News:- त्योहार से पहले सुरक्षा बैठक
स्थान- छीपाबड़ौद थाना परिसर अध्यक्षता: उपखण्ड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल
मुहर्रम जुलूस के रूट पर विशेष चर्चा सीएलजी सदस्यों ने जताई 1. बिजली के झूलते तारों की चिंता 2.सफाई व्यवस्था बेहतर करने की मांग
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
सैय्यद सिद्दीक अली (पूर्व चेयरमैन)
निसार अहमद बिड़वान (भाजपा नेता)
इंसाफ अली (पत्रकार व मोहर्रम जिम्मेदार)
रिंकू मंसूरी, सकिल हुसैन (लाइसेंसधारी)
मतीउर्रहमान पठान,आशिक अहमद डोलम
कालू भाई, इल्लू भाई, पिंकू भाई मंसूरी
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी
स्थानीय पुलिस स्टाफ
फोकस: सभी विभागों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ताकि मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।