Baran News – छीपाबड़ौद: झनझनि बी वनखंड में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से हटाया कब्जा
करनी मंडोला व सूरजपूरा माल क्षेत्र में वन विभाग की सख्ती, 1 जुलाई को चला अभियान
छीपाबड़ौद, 1 जुलाई।
उपखंड वन संरक्षक के निर्देशानुसार तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छीपाबड़ौद रेंज के झनझनि बी वनखंड में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ग्राम करनी मंडोला व सूरजपूरा माल क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जाई गई वन भूमि को जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम ने तारबाड़, झाड़बाड़ और निजी उपयोग के निर्माणों को हटाकर भूमि को पुनः वन क्षेत्र में शामिल किया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, वर्षों से इस भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर कृषि कार्य और बाड़बंदी की जा रही थी।
वन विभाग की इस सख्त कार्यवाही में पुलिस बल की भी उपस्थिति रही, जिससे कार्यवाही शांति और प्रभावी ढंग से सम्पन्न हुई। क्षेत्रीय वन अधिकारी हेमेन्द्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई वन भूमि की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने आगे कहा कि अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी प्रस्तावित है तथा भविष्य में इस प्रकार की और भी कार्रवाइयाँ की जाएंगी ताकि वन क्षेत्रों को सुरक्षित और संरक्षित रखा जा सके।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी विभाग की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि वन क्षेत्रों की बहाली से पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा तथा हरियाली लौटेगी।