पार्वती नदी में मॉक रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, 10 से अधिक नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया
बारां जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। इसी संदर्भ में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा संबलपुर ग्राम के पास पार्वती नदी में मॉक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।
जानकारी के अनुसार, प्रशासन को सूचना प्राप्त हुई थी कि पार्वती नदी के बीच स्थित टापू पर पशुओं को चराते हुए कुछ नागरिक पानी के तेज बहाव में फंस गए हैं और जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
प्रशासनिक टीम ने दिखाई तत्परता
सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर एवं पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने तुरंत रेस्क्यू टीम को रवाना किया और स्वयं भी मौके पर पहुंचे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, डीएसओ अनिल चौधरी, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, गृह रक्षा दल, पुलिस, मेडिकल टीम, और आर्मी के जवान शामिल रहे।
सभी नागरिक सुरक्षित, दिया गया प्राथमिक उपचार
मौके पर पहुंची टीमों ने तेज बारिश के बावजूद त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी नागरिकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला और मौके पर ही प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।
आपदा प्रबंधन की तैयारियों का प्रदर्शन
यह मॉक ड्रिल प्रशासन की आपदा प्रबंधन क्षमता को परखने एवं आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी का हिस्सा थी। इसका उद्देश्य न केवल सरकारी तंत्र की तत्परता को जांचना था, बल्कि आमजन को भी यह संदेश देना था कि संकट की घड़ी में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
इस सफल ऑपरेशन के ज़रिए जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।