बारां ज़िले के महात्मा गांधी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी, 534 में से 430 पद रिक्त
बारां, 2 जुलाई — जिले के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी छात्रों की पढ़ाई पर गंभीर असर डाल रही है। शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में संचालित महात्मा गांधी स्कूलों में कुल 534 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 430 पद वर्तमान में रिक्त पड़े हैं।
स्थिति यह है कि कई स्कूलों में एक या दो शिक्षक ही पूरे स्कूल को संभाल रहे हैं, जिससे न केवल शिक्षकों पर काम का अत्यधिक बोझ है, बल्कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना भी कठिन हो गया है। कई स्कूलों में विज्ञान, गणित और अंग्रेज़ी जैसे विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक तक उपलब्ध नहीं हैं।
स्थानीय अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या को लेकर चिंता व्यक्त की है और शिक्षा विभाग से शीघ्र नियुक्तियों की मांग की है। वहीं, विभागीय सूत्रों का कहना है कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है, और जल्द ही नई भर्तियों की घोषणा की जा सकती है।
जिले में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए यह आवश्यक है कि रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए, ताकि छात्रों का शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रह सके।