Chhipabarod News | छीपाबड़ौद तहसील के रॉई गांव में कल रात के 8:00 करीब एक आकाशीय बिजली गिरी, यह बिजली मकान पर गिरी, मकान मथुरा लाल जी मेघवाल का बताया जा रहा है। बिजली गिरने से मकान की पिछली दीवार पूरी तरह ढह गई है। घर वाले भी उसी घर में थे लेकिन ऊपर वाले की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है।
मकान में टीवी, अलमारी समेत कई कीमती चीजें बिजली गिरने के कारण सतिग्रस्त हो चुकी है।
रॉई गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कल रात बारिश के साथ आकाश में बहुत तेज बिजलियां चमक रही थी और गरजने की आवाज भी आ गई थी। इसी बीच यह बिजली गिरी है।